Independence Day 2022: भारत 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. देश ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में तरक्की की है. भारत के खिलाड़ियों ने भी विश्व में तिरंगा लहराया है. क्रिकेट और हॉकी समेत कई खेलों में भारतीयों ने उपलब्धियां हासिल की हैं. देश की आजादी की वर्षगांठ के इस खास मौके पर पढ़िए खेल से जुड़ी देश की बड़ी उपलब्धियों के बारे में...
भारतीय हॉकी टीम ने 1948 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. लंदन में खेले गए फाइनल मैच में किशन लाल की कप्तानी भारतीय टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-0 से हराया था. इस जीत के साथ ही भारत ने गोल्ड पर कब्जा किया था. वहीं इसके बाद 1952 में भी भारत ने फाइनल में हॉलैंड को हराया था. इस तरह भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल भी जीत लिया था.
भारत की क्रिकेट टीम ने 1983 में विश्वकप का खिताब जीता. कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था. वेस्टइंडीज उस समय की बेहतरीन टीमों में से एक थी.
साल 2005 में नारायण कार्तिकेयन फॉर्मूल वन रेस में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय बने थे. कार्तिकेयन भारत के बुद्दा इंटरनेशनल सर्किट पर 2011 में हुई पहली रेस में भी हिस्सा ले चुके हैं. वे ऐसा करने वाले इकलौत भारतीय रहे.
भारत के दिग्गज धावक मिल्का सिंह ने 1958 में कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने इस दौरान अद्भुत प्रदर्शन किया था. मिल्खा सिंह पर फिल्म भी बन चुकी है. वहीं हाल ही में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 22 गोल्ड मेडल जीते. बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने कुल 61 मेडल जीते.
यह भी पढ़ें : Shoaib Akhtar Birthday: जब अख्तर ने सचिन को बनाया था अपनी रफ्तार का शिकार, ICC ने वीडियो शेयर कर दिखाया 'बेस्ट परफॉर्मेंस'
Cheteshwar Pujara का नहीं देखा होगा ऐसा रूप, एक ओवर में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से बना डाले 22 रन