नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम वो पहली टीम बन गई है जो फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची है. इंग्लैंड के साथ होने वाला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया जिसके बाद रिजर्व दिन न होने के कारण टीम इंडिया को सीधे फाइनल का टिकट मिल गया. इससे पहले 9 बजे टॉस होना था लेकिन बारिश के कारण उसे आगे बढ़ाकर 11 बजकर 6 मिनट कर दिया गया था. इसके बाद भी बारिश नहीं रूकी और अंत में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई.


क्या कहते हैं आईसीसी के नियम


आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर किसी टी20 में बारिश के बाद भी 10-10 ओवर का मैच होता है तभी उस मैच को माना जाता है लेकिन यहां भारत और इंग्लैंड के बीच एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका. ऐसे में टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने सभी 4 मैच जीत चुकी थी और टॉप पर थी जिसके बाद टीम को फाइनल का टिकट दे दिया गया. भारत 8 तारीख को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में जो टीम विजयी बनेगी उसके साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा.





रद्द हो सकता है दूसरा सेमीफाइनल


ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भी बस कुछ ही देर में सिडनी ग्राउंड पर होने वाला है जहां पहला सेमीफाइनल रद्द हो चुका है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि दूसरा सेमीफाइनल भी रद्द हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया 8 तारीख को वर्ल्ड टी20 के फाइनल में एक साथ भिड़ेंगी.


दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है और यहां पर भी ठीक यही नियम लागू होता है जो भारत और इंग्लैंड मैच में लागू हुआ था. ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का कम से कम एक सेमीफाइनल तो देखने को मिलेगा.