IndVsAu: भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, पिछली नौ सीरीज से अपराजित है टीम इंडिया
भारतीय टीम को ये सीरीज बचाने के लिए आज का मैच जीतना ही होगा. भारत का लक्ष्य लगातार 10 टी-20 मैच में अपराजेय रहने के रिकॉर्ड को बरकरार रखना होगा.
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 के तीन मैच की सीरीज का तीसरा मैच आज सिडनी में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसवेन में खेले गए पहले मैच में चार रन से जीत दर्ज की थी और दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अगर भारतीय टीम को ये सीरीज बचानी है तो उसे आज का मैच जीतना ही होगा. आज भारत के लिए करो या मरो का मैच है. भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार 10 टी-20 मैच में अपराजेय रहने के रिकॉर्ड को बरकरार रखना होगा. भारत ने इससे पहले जो नौ सीरीज खेली हैं उनमें उसने आठ में जीत दर्ज की है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी.
भारत का टी-20 में शानदार अभियान जुलाई 2017 के बाद से चला आ रहा है. इसके बाद से उसने जो 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले उनमें से 20 में उसे जीत मिली. यही नहीं अगस्त 2017 से भारत लगातार नौ टी-20 श्रृंखलाओं में अजेय रहा है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2017 में दो मैचों की ड्रॉ श्रृंखला भी शामिल है.
भारत ने पिछली बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन बारिश ने यहां लगातार दूसरी बार टी-20 सीरीज जीतने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब वह रविवार को जीत दर्ज करके इस फॉर्मेट में अपना अपराजित रहने का अभियान बरकरार रखने की कोशिश करेगा.
यह भी देखें: