India vs Cambodia in Asian Cup 2023 Qualifiers: एशियन कप 2023 के क्वालीफायर मैच (Asian Cup 2023 Qualifier Match) में अव्यवस्थाओं के लिए कम्बोडिया (Cambodia) की शिकायत पर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने पत्र लिखकर माफी मांगी है. AIFF ने इस तरह की गलती भविष्य में न दोहराने का भरोसा दिया है.
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में बुधवार रात को एशियन कप 2023 क्लालीफाइंग फाइनल राउंड का एक मैच खेला गया. इस मैच में भारत का सामना कम्बोडिया से था. इस मैच के दौरान और मैच से पहले कई अव्यवस्थाएं रहीं, जिन पर कम्बोडिया के फुटबॉलर्स ने असंतोष जताया था. कम्बोडिया के झंडे, राष्ट्रगान और खिलाड़ियों के लिए होटल इंतजामों में गड़बड़ियों पर कम्बोडियाई खिलाड़ियों ने ना केवल एशियन कप फुटबॉल प्रबंधन से शिकायत की थी, बल्कि मैच से ठीक पहले टूर्नामेंट से बाहर होने की धमकी भी दे दी थी. इसी को लेकर AIFF ने पत्र लिखकर माफी मांगी है.
भारत ने जीता था यह मुकाबला
भारत ने यह मुकाबला 2-0 से जीता था. भारत के लीजेंड फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इस मैच में यह दोनों गोल किये. छेत्री ने पहले हॉफ के 13वें मिनट में भारत को 1-0 से आगे किया और फिर दूसरे हॉफ के 59वें मिनट में भारत की लीड डबल कर दी. छेत्री के यह गोल निर्णायक रहे और भारत ने यह मैच जीत लिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम एशियन कप क्वालीफाइर्स फाइनल राउंड के ग्रुप डी में टॉप पर आ गई है.
सुनील छेत्री हैं तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
इन दो गोलों के साथ ही सुनील छेत्री के 127 इंटरनेशनल मैचों में 82 गोल हो गए हैं. वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव फुटबॉलर्स में तीसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और दूसरे नंबर पर लियोनल मेसी (86) हैं.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय
Grand Slams: साल दर साल कैसे चलती रही फेडरर, नडाल और जोकोविच के बीच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की रेस, देखिये टाइमलाइन