भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज से शुरू हुआ है. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान टिम पेन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच के पहले सेशन में भारत आस्ट्रेलियाई टीम पर हावी नजर आया. इसमें कंगारू टीम ने स्टीव स्मिथ समेत अपने तीन अहम विकेट खो दिए. पहले सेशन के दौरान टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर रविंद्र जडेजा ने अपने कैच से सभी को हैरत में डाल दिया.
टक्कर के बाद भी नहीं छोड़ा कैच
दरअसल रविचंद्र अश्विन की गेंद पर मैथ्यू वेड ने हवाई शॉट खेला. जिसको लपकने के लिए युवा शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा एक साथ दौड़े. दोनों ने ही एक दूसरे को नहीं देखा. इसी बीच जडेजा की शुभमन गिल से टक्कर हो गई, बावजूद इसके जडेजा ने कैच नहीं छोड़ा. इस कैच को देख सभी हैरान रह गए.
स्मिथ का विकेट भी चटका
मैथ्यू वेड के रूप में भारत को दूसरा विकेट मिला जो कि रविचंद्रन अश्विन का पहला विकेट था. मैथ्यू वेड ने 39 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली. वहीं थोड़ी देर बाद ही अश्विन ने भारत को स्टीव स्मिथ को चलता कर दूसरी और महत्वपूर्ण विकेट दिलाया. स्मिथ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें
IND Vs AUS: दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बरकरार, ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का निधन हुआ, क्रिकेट जगत में शोक