भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी वक्त बाद क्रिकेट मुकाबला देखने मिलेगा. भारत की क्रिकेट टीम 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच खेलेगी. इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ियों को लेकर संशय में है और उनमें बदलाव कर रही है. स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिन्स भारत के खिलाफ सारे मैच नहीं खेलेंगे.


जानकारी के मुताबिक, भारत के ऑस्ट्रेलिया के दौरान होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन टॉप खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिन्स सारे मैच नही खेलेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्तायों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिर से हासिल करना ही उनका लक्ष्य है और इसीलिए टीम के तीन टॉप खिलाड़ियों को शायद टेस्ट सीरीज से पहले कुछ मैचों से बाहर रखा जाएगा ताकि उन्हें आराम मिल सके.


दुबई में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी


ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलहाल दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) खेल रहे हैं और दो महीने से यहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखना बहुत जरूरी है. टॉप के कुछ खिलाड़ियों में बदलाव करके खिलाने की योजना बनाई गई है और इसीलिए सिर्फ 6 लिमिटेड ओवर्स मैच के लिए 18 सदस्यों को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल किया गया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प उनके पास रहें.


खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर नजर


सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल से जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी वापस लौटेंगे तब वह भारत के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर चयनकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे. स्टार खिलाड़ी जिनको ज्यादा मैचेस साल में खेलना पड़ते हैं, उनसे पूछा जाएगा कि वो सारे मैचेस खेलने की मानसिक स्थिति में हैं या नहीं. इसके बाद ही पूरा प्लान तैयार किया जाएगा.


इन खिलाड़ियों को भी दिया गया रेस्ट


इससे पहले मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को भी इसी वजह से रेस्ट दिया गया था. ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्तायों के मुताबिक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाइट बॉल सीरीज में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिन्स और जॉश हेजलवुड सारे मैच नही खेलेंगे. हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने वाली हैं.


ये भी पढ़ें-


India Australia Tour 2020: भारत के लिए कड़ी चुनौती होंगे ऑस्ट्रेलिया के ये 3 नए खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में


IPL 2020: कोलकाता पर मिली जीत के बाद MS धोनी ने की रुतुराज-जडेजा की तारीफ, कही ये बड़ी बात