India Australia Tour 2020: भारत के लिए कड़ी चुनौती होंगे ऑस्ट्रेलिया के ये 3 नए खिलाड़ी, जानिए इनके बारे में
भारत की क्रिकेट टीम अगले महीने के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच होंगे. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीन नए खिलाड़ियों को उतारने का एलान किया है. इन खिलाड़ियों का नाम कैमरॉन ग्रीन, शॉन एबॉट और डेनियल सैमस है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी वक्त बाद क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत की क्रिकेट टीम 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच खेलेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है उनमें से 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी न कभी खेले हैं. भारत के खिलाफ कौन है ये 3 नए चेहरे जिनको इस बार मौका दिया गया है? यहां हम आपको ऑस्ट्रेलिया के तीन नए खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
पहले नाम कैमरॉन ग्रीन का है. वैसे तो ये गेंदबाज हैं और इसके ही साथ ऑलराउंडर भी हैं. इनकी बल्लेबाजी भी कमाल की है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरॉन ग्रीन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 52 है. 21 साल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी फास्ट बोलिंग भी करते हैं और पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए भारत के खिलाफ ग्रीन को मौका दिया गया है.
फास्ट बॉलर शॉन एबॉट
दूसरे खिलाड़ी का नाम शॉन एबॉट है. शॉन एबॉट घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं. 28 साल के इस फास्ट बॉलर को 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने के ज़्यादा मौके नहीं दिए गए. टी-20 क्रिकेट में इन्होंने 87 मैचों में अब तक 107 विकेट लिए हैं. शॉन एबॉट काफी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं और उनकी गेंदबाजी एक्यूरेट भी है. पिछले साल भारत दौरे के लिए भी उनको टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोट की वजह से वो इस सीरीज में खेलने के लिए भारत नहीं आ पाए.
गेंदबाज और ऑलराउंडर डेनियल सैमन
ऑस्ट्रेलिया ने जिन नए चेहरों को भारत के खिलाफ मौका दिया है उस लिस्ट में तीसरा नाम डेनियल सैमस है. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग 'बिग बैश' में सिडनी सिक्सर्स की टीम की तरफ से डेनियल सैमस का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इस वजह से इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चोटिल जैसन रॉय की जगह पर उनको टीम में शामिल की थी. आईपीएल में हालांकि उनको एक ही मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला. डेनियल एक आल राउंडर है और वाइट बॉल क्रिकेट में घरेलू स्तर पर शानदार प्रादर्शन कर चुके हैं.
भारत को करनी होगी कड़ी तैयारी
तो इन 3 चेहरों को इसबार भारत के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज में स्क्वाड में रखा गया है. भारतीय टीम मैनजमेंट भी सीरीज शुरू होने से पहले इन खिलाड़ियों पर होमवर्क कर लेंगे.
ये भी पढ़ें
आईपीएल 2020: केकेआर के इस गेंदबाज ने एमएस धोनी को एक ही सीजन में दो बार किया क्लीन बोल्ड, रचा इतिहास