Asian Games 2023: सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
Sunil Chhetri: भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में गोल किया. इस गोल की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया. भारत के लिए सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में गोल दागा.
![Asian Games 2023: सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया India Beat Bangladesh Sunil Chhetri IND vs BAN Asian Games 2023 Latest Sports News Asian Games 2023: सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/9a33e971072e4e0599f1acf615798fa51695290856025428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN Football Match: भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियन गेम्स में बांग्लादेश को हरा दिया. इस तरह सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में पहली जीत मिली है. इससे पहले चीन के खिलाफ मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया. भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में गोल किया. इस गोल की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही.
इस मैच का एकमात्र गोल भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया. भारतीय टीम को चीन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश को म्यांमार के खिलाफ हार मिली थी.
पहले हाफ में बराबरी पर छूटा मैच
दोनों टीमों के खिलाड़ी शुरूआत से ही गोल करने की भरसक कोशिश करते रहे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच के पहले हाफ तक कोई गोल नहीं कर सके. लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में शानदार खेल का नजारा पेश किया. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल दागने के कई मौके मिले, लेकिन भुनाने में नाकाम रहे. इस मैच के शुरूआती तकरीबन 20 ओवर में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की.
सुनील छेत्री पेनल्टी कॉर्नर पर दागा गोल
गौरतलब है कि एशियन गेम्स के पहले मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के सामने मेजबान चीन की चुनौती थी. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, बांग्लादेशी टीम अपने पहले मुकाबले में म्यांमार के खिलाफ मैदान पर उतरी, लेकिन शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस तरह दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. बहरहाल, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुकाबला बिना गोल के बराबरी की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन मैच के 85वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल कर भारतीय टीम को आगे कर दिया. सुनील छेत्री ने गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)