इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत ने पुरुष हॉकी में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. भारत के लिए आकाशदीप सिह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके पाकिस्तान को करारी मात दी. चार साल पहले गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में तीसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है.


सेमीफाइनल में भारत को मलेशिया से और पाकिस्तान को जापान से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के कारण दोनों टीमों कांस्य पदक के मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ उतरना पड़ा, जहां भारत ने बाजी मारी. भारतीय टीम के लिए आकाशदीप सिंह ने तीसरे और हरमनप्रीत ने 50वें मिनट में गोल दागे. वहीं मोहम्म्द अतीक ने 52वें मिनट में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल किया.


आज के दिन की बात करें तो भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा. दिन की शुरुआत में ही बॉक्सिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. अमित के सोने के साथ ही भारत के खाते में कुल 14 गोल्ड हो गए है. इसके साथ ही यह भारत का एशियन गेम्स में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन हो गया. इसके बाद प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया.


हॉकी में मिले इस ब्रॉन्ज से भारत के मेडल की संख्या 69 हो गई है और वह 8वें स्थान पर बना हुआ है. भारत ने अब तक 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 129 गोल्ड के साथ 283 मेडल जीतने वाला चीन भारी अंतर से पहले नंबर पर बना हुआ है.