कमाल: अकेले शुभमन गिल की पारी के आगे धवस्त हुई पूरी पाकिस्तानी टीम
अकेले शुभमन की पारी ही पाकिस्तान की टीम पर इतनी भारी रही कि बाउंड्री से लेकर स्ट्राइक रेट के मामले में पूरी टीम मिलकर भी इस खिलाड़ी का सामना नहीं कर पाई.
नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धूल चटाने का सिलसिला भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी जारी रखा. न्यूजीलैंड की जमीन पर खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई है. भारत की इस शानदार जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पाकिस्तान के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की हार इतनी करारी रही कि उनकी पूरी टीम 69 रनों पर ही आल आउट हो गई. पाकिस्तान की पूरी टीम मिलकर भी भारत की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल के 102 रनों से 33 रन पीछे रह गई.
शुभमन ने 108 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाया शतक
इतना ही नहीं ना सिर्फ रनों के मामले में बल्कि बात अगर स्ट्राइक रेट और बाउंड्रीज की करें तो भी पाकिस्तान की टीम अकेले शुभमन से बहुत पीछे रही है. शुभमन ने इस मैच के दौरान शानदार पारी खेलते हुए महज 94 गेंदों पर 108.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 102 रन बनाए. शुभमन की इस पारी 7 चौके शामिल रहे.
पाकिस्तान की पूरी पारी में लगे सिर्फ चार चौके
वहीं बात अगर पाकिस्तान की जाए तो उनकी पूरी टीम 29.3 ओवर्स सिर्फ 69 रनों पर आल आउट हो गई. पाकिस्तान की पूरी पारी के दौरान सिर्फ चार चौके देखने को मिले. इसके साथ ही पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज स्ट्राइक रेट के मामले में भी शुभमन के करीब नहीं पहुंच पाया. पाकिस्तान की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाद रोहिल नजीर ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए. मोहम्मद मूसा 14 गेंद पर 11 रन बनाने में कामयाब रहे और पूरी टीम में उनका 78.5 का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा.
अकेले शुभमन ही पड़े पाकिस्तान पर भारी
इन सभी आकड़ों से साफ हो जाता है कि पूरे मैच के दौरान ही पाकिस्तान की टीम कहीं मुकाबले में दिखाई नहीं दी. अकेले शुभमन की पारी ही पाकिस्तान की टीम पर इतनी भारी रही कि बाउंड्री से लेकर स्ट्राइक रेट के मामले में पूरी टीम मिलकर भी इस खिलाड़ी का सामना नहीं कर पाई.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
बता दें कि पाकिस्तान पर इस शानदार जीत को हासिल करने के बाद भारत का मुकाबला अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और उसने अब तक कोई मैच नहीं हारा है. इतना ही नहीं भारत इससे पहले एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भी 100 रनों से हरा चुका है.