Asian Games 2023: 2018 के हर्ट ब्रेक से उभरी भारतीय हॉकी टीम, फाइनल का टिकट हासिल किया
Indian Hockey Team: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया को 5-3 से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब टीम इंडिया की नजर गोल्ड मेडल पर है.
IND vs KOR Hockey: भारतीय मेंस हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को हरा दिया है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया को 5-3 से हराया. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने पहला गोल पांचवें मिनट में किया. इसके बाद टीम इंडिया ने 11वें मिनट में गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई.
वहीं, इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अपनी पिछली नाकामियों को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, एशियन गेम्स 2018 का आयोजन जकार्ता में हुआ था. भारतीय हॉकी टीम को जकार्ता एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया.
0-3 से पिछड़ने के बाद साउथ कोरिया की वापसी...
इस मैच के 15वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल आया. हालांकि, साउथ कोरिया ने 3-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. साउथ कोरिया ने 17वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद साउथ कोरिया ने 20वें मिनट में दूसरा गोल किया. बहरहाल, इस वक्त तर टीम इंडिया 3-2 से आगे रही. बहरहाल, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का नजारा पेश किया, जिसका फायदा भी मिला.
भारत ने साउथ कोरिया को 5-3 से हराया
भारत के लिए मैच का चौथा गोल 24वें मिनट में आया. इस तरह भारतीय टीम 4-2 से आगे हो गई. लेकिन इसके बाद साउथ कोरिया ने फिर पलटवार किया. साउथ कोरिया ने 42वें मिनट में गोल किया. इस तरह स्कोर 4-3 हो गया. भारतीय टीम की बढ़त बनी रही. वहीं, साउथ कोरिया के तीसरे गोल के बाद भारत ने फिर गोल दागा. भारत के लिए पांचवां गोल 54वें मिनट में आया. इस तरह भारतीय टीम मुकाबले में 5-3 से आगे हो गई. टीम इंडिया की बढ़त आखिर कर बनी रही. इस तरह भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 5-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें-