IND vs NZ: न्यूजीलैंड से 18 साल की हार को जीत में बदलने का भारत के पास है बड़ा मौका
T20 World Cup 2021: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त माहौल है. भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर #BounceBack के साथ टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
Final Version T20 World Cup 2021: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त माहौल है. भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर #BounceBack के साथ टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस साथ ही क्रिकेट टीम को अपना अलग-अलग संदेश भी दे रहे हैं. टीम को सोशल मीडिया पर संदेश देने वालों में भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, शुभम गिल, उमेश यादव और कुलदीप यादव शामिल हैं.
इसलिए बड़ा मुकाबला है इंडिया के लिए
यह मैच इंडिया के काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल भारतीय टीम 18 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC इवेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड से दो बार हार चुका है. इसके अलावा भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से बड़ी शिकस्त मिली थी. इसके बाद से इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह भी काफी मुश्किल होती दिख रही है. ऐसे में यह मुकाबला जीतना टीम के लिए जरूरी होगा.
टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कूदे साथी क्रिकेटर्स
बड़े मैच के साथ साथ टीम के दबाव को कम करने के लिए ही सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स कूद गए हैं. सभी टीम को चीयर कर रहे हैं. अभी वहां #BounceBack ट्रेंड कर रहा है.
चेतेश्वर पुजारा ने Koo कर उत्सुकता जताई और अपने सर्वश्रेष्ठ 5 खिलाड़ियों के नाम सुझाए
चेतेश्वर पुजारा ने koo पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत का अगला मैच जल्द ही होने वाला है. निराशाजनक हार के बाद, मुझे यकीन है कि टीम मैदान पर उतरने और प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होगी. मुझे लगता है कि जीत के लिए ये 5 खिलाड़ी महत्वपूर्ण होंगे.
शुभमन गिल ने Koo करते हुए लिखा कि "हर परिस्थिति को पार करने का साहस और यकीन ही #TeamIndia 🇮🇳 को सही मायनों में बयां करती है. हमारी टीम को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मैच के लिए शुभकामनाएं.#INDvNZ #BounceBackBoys"
वहीं उमेश यादव ने भारतीय टीम के लिए Koo करते हुए लिखा कि, "भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खेल.. चलो एक साथ आते हैं, जयकार करते हैं और लड़कों बनाम न्यूजीलैंड का समर्थन करते हैं".
इसी कड़ी में कुलदीप यादव ने भी Koo किया. उन्होंने लिखा, "एक बुरा दिन इस टीम के मनोबल को प्रभावित नहीं करता है. हम आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. चलो लड़कों" #INDvNZ #TeamIndia #Bouncebackboys"
वहीं भारतीय पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी Koo पर एक वीडियो पोस्ट किया और मीम्स के जरिए विराट कोहली को संदेश देने का प्रयास किया है.
2003 में मिली थी आखिरी जीत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 6 में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. टी-20 WC में दोनों टीमों का मुकाबला 2 बार हुआ है और दोनों बार टीम इंडिया हारी है. 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को ICC के टूर्नामेंट में हराया था. इस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें-