नई दिल्ली/लंदन: आने वाली 1 जून से चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ होने जा रहे हैं. जिसमें भारत की पहली टक्कर पाकिस्तान के साथ 4 जून को होनी है. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्वीपक्षीय सीरीज़ को लेकर खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा है कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स इस वश से बाहर हैं.

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी कार्यक्रम की शुरूआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होनी है. जिससे ठीक पहले भविष्य में किसी भी तरह की दोनों देशों की सीरीज़ पर सरकार ने पहले ही विराम लगा दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रृंखला के बारे में सरकार ने कहा है कि आतंकवाद और खेल दोनों साथ साथ नहीं चल सकते. हां किसी बड़ी ट्रॉफी पर कोई वश नहीं है लेकिन आपसी मैच नहीं हो सकते. बीसीसीआई को कोई भी प्रस्ताव आगे बढ़ाने से पहले सरकार से सहमति लेनी चाहिए.

आपको बता दें कि पाकिस्तान, भारत के साथ ग्रुप बी में शामिल है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें भी हैं.

क्या चाहता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड:
भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को चैम्पियंस ट्रॉफी के कुछ समय बाद दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एक बैठक करनी है जिसमें पाकिस्तान चाहता है कि बीसीसीआई, पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित 6 सीरीज़ खेले. इन सीरीज़ को दुबई या श्रीलंका में खेलने का प्रस्ताव पाकिस्तान की ओर से रखा गया है. लेकिन अब खेलमंत्री विजय गोयल के बयान से ये साफ हो गया है कि भारत सरकार आतंकवाद के माहौल में पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के रिश्ते नहीं चाहती.

पूरे मसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ट्वीट:
स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा, 'क्या बीसीसीआई पागल हो गया है? या श्रीनिवासन के छोड़ने के बाद बीसीसीआई पर फिर से डी कंपनी ने कब्ज़ा कर लिया है, पाकिस्तान के साथ किसी भी सूरत में क्रिकेट नहीं खेल जा सकता.'

आखिरी बार कब खेली गई भारत-पाक सीरीज़:
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज़ साल 2007-08 में खेली गई थी. जबकि वनडे में दोनों देश के बीच आखिरी बार सीरीज़ साल 2012-13 में हुई थी. इसके अलावा आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स जैसे विश्वकप, वर्ल्ड टी20 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों देश आपस में खेलते रहे हैं.

दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों का लेखा जोखा:
भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 12 टेस्ट मुकाबले जीते हैं. इसमें 38 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
वहीं वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 127 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 51 और पाकिस्तान ने 72 मुकाबले जीते हैं.
जबकि दोनों टीमों में 8 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें भारत ने 6 मैच जीते है. वहीं पाकिस्तान के खाते में 1 मुकाबला गया है.