इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में मिली हार की वजह से भारत इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया. सेमीफाइनल मुकाबले में हांगकांग ने भारतीय टीम को 2-0 से मात दी.


भारतीय टीम में सौरव घोषाल, हरिंदर पाल सिंह संधू, रमित टंडन, महेश मानगांवकर ने लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस ब्रॉन्ज के साथ भारत को आज मिलने वाले मेडल की संख्या 4 हो गई है.

Asian Games 2018: सेलिंग में भारत को मिला तीसरा मेडल, अशोक और के.सी की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज


इससे पहले सेलिंग में आज भारत को 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले. आज के 4 मेडल के बाद भारत के मेडल्स की संख्या 64 हो गई है. 18वें एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. 116 गोल्ड के साथ कुल 254 मेडल जीतने वाला चीन पदक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है. अगर इन गेम्स में भारत एक गोल्ड और जीत लेता है तो यह देश का एशियन गेम्स में अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन हो जाएगा.