अबू धाबी: भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने यहां एएफसी एशियन कप के अंतिम ग्रुप मैच में बहरीन के खिलाफ मिले 0-1 की हार के बाद इस्तीफा दे दिया है.


टूर्नामेंट के पहले मैच मेंथाईलैंड को 4-1 हराकर शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम अपनी जीत को लय को जारी नहीं रख पाई और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) एवं बहरीन के खिलाफ हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

'गोल डॉट कॉम' के अनुसार, कांस्टेनटाइन ने मैच के तुरंत बाद अपने पद इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. 56 वर्षीय कांस्टेनटाइन ने 2015 में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था और उनके मार्गदर्शन में टीम ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया.

इससे पहले, कांस्टेनटाइन 2002 से 2005 के बीच भी भारतीय टीम के कोच रहे थे.