IND vs BAN Hockey Match: एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 12-0 से हरा दिया है. इस तरह भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने हैट्रिक गोल दागा. भारतीय टीम ने अपने सभी पाचों ग्रुप स्टेज मैच जीते.


दरअसल, एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी खिलाड़ियों क दमदार प्रदर्शन जारी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने अपने 5 ग्रुप मैचों में 58 गोल किए. जबकि विपक्षी टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों में महज 5 गोल करने में कामयाब हुए. बहरहाल, भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम सेमीफाइनल खेलने 3 अक्टूबर को उतरेगी. टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में चीन की टीम हो सकती है.


भारत-बांग्लादेश मैच की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा शुरूआत से ही देखने को मिला. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद लगातार भारतीय खिलाड़ी आक्रमण करते रहे. भारत ने दूसरा गोल तीसरे मिनट में किया. भारत के लिए तीसरा गोल मनदीप सिंह ने किया. ललित उपाध्याय ने 23वें मिनट में चौथा गोल किया. इसके महज 1 मिट बाद यानि 24वें मिनट में मनदीप ने पांचवा गोल किया. 28वें मिनट में भारत के खाते में छठा गोल आया. इस तरह भारत मैच में 6-0 से आगे हो गया.


भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में सातवां गोल किया. जबकि अभिषेक ने 41वें मिनट में आठवां गोल दागा. मनदीप ने 46वें मिनट में एक बार फिर गोल दाग दिया. इस तरह भारत मैच में 90 से आगे हो गया. 47वें मिनट में निलकांता शर्मा ने रिबाउंड पर गोल कर दिया. 56वें मिनट में सुमित ने शानदार गोल किया. इसके बाद अभिषेक ने 57वें मिनट में भारत के लिए 12वां गोल किया.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: मिचेल स्टार्क बन सकते हैं वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज, आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप


World Cup 2023: मिडिल ऑर्डर में फिट नहीं हैं सूर्यकुमार और ईशान किशन? पढ़ें वीरेंद्र सहवाग ने क्या दी प्रतिक्रिया