Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 2023 एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रच दिया है. 2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन दो मेडल जीतकर भारत ने एशियन गेम्स के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
दरअसल, 2023 एशियन गेम्स में अब भारत के नाम 71 मेडल हो गए हैं. एशियन गेम्स के एक संस्करण में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले एशियन गेम्स के एक संस्करण में भारत ने सबसे ज्यादा 70 मेडल जीते थे. भारत ने यह रिकॉर्ड जकार्ता में हुए 2018 एशियाई खेलों में बनाया था. तब भारत ने 16 गोल्ड, 13 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
2023 एशियन गेम्स में अब तक भारत के नाम 16 गोल्ड, 26 सिल्वर मेडल और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 11वें दिन तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही भारत ने एशियन गेम्स के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बना दिया.
भारत को बुधवार को पहला मेडल मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने दिलाया. इस भारतीय जोड़ी ने 35 किलोमीटर पैदल रेस इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल जिताया. 2023 एशियन गेम्स में यह भारत का 70वां पदक था. भारत अब इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर था. इसके बाद तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कमाल कर दिया. इस जोड़ी ने गोल्ड पर निशाना लगाया.
2023 एशियन गेम्स में भारत लगा सकता है मेडल का शतक
2023 एशियन गेम्स के 11वें दिन अब तक भारत के नाम 16 गोल्ड, 26 सिल्वर मेडल और 29 ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस एशियन गेम्स में भारत मेडल का शतक लगाकर इतिहास रच सकता है. आज यानी बुधवार को भारत के 10 से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
Asian Games 2023 Live: ज्योति और ओजस ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, भारत की झोली में आया 71वां मेडल