सिडनी: इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस दौरे के लिए हरी झंडी भी दे दी है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी पूरा भरोसा है कि कोरोना काल में भारतीय टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी. इसलिए वे बेसब्री से इस सीरीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के नए क्रिकेट स्टार मार्नस लाबुशेन भी भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं. पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन का मानना है कि भारत के पास शानदार पेस अटैक है, लेकिन फिर भी वह भारतीय गेंदबाज़ों से एक कदम आगे रहेंगे. हालांकि, इस विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ ने यह भी माना कि जसप्रीत बुमराह का सामना करना उनके लिए आसान नहीं होगा.
भारत के पास है शानदार पेस अटैक- लाबुशेन
अब तक भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने वाले लाबुशेन वर्तमान में कंगारू टीम के मुख्य बल्लेबाज़ हैं. तीन नंबर पर खेलने वाले इस बल्लेबाज़ का मानना है कि भारत का पेस अटैक बेहद शानदार है. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ करते हुए लाबुशेन ने कहा, 'भारत के सभी तेज़ गेंदबाज़ शानदार हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. वह 140 से ज्यादा की गति पर गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हैं. वह सटीक यॉर्कर गेंदबाज़ी करने में भी माहिर हैं. ऐसे में बुमराह की चुनौती से निपटना काफी मुश्किल होगा.'
मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले लाबुशेन ने आगे कहा कि इशांत शर्मा ने भी अपनी गेंदबाज़ी में पिछले कुछ वक्त में काफी सुधार किया है. ऐसे में वह भी कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों में इशांत ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को एंगेल से अंदर की तरफ गेंदबाजी करते हैं. वह भी हमारे लिए एक कड़ी चुनौती होंगे.'
पिछले साल सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे थे लाबुशेन
26 साल के स्टाइलिश और क्लासिकल बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे थे. लाबुशेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट के 11 मैचों में 64.94 की औसत से 1,104 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और सात अर्धशतक भी निकले थे. वह पिछले साल एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ थे. अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद से लाबुशेन टेस्ट और वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें-
ENG Vs WI 2nd Test: जानें कैसा रहा चौथे दिन का हाल और पांचवें दिन किसे मिल सकती है जीत
नेशनल हेड कोच पी गोपीचंद बोले- भारत में बैडमिंटन तेजी से उभरता हुआ खेल, भविष्य भी है उज्ज्वल