Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया इतिहास, एशियाई खेलों में पहली बार एक दिन में जीते 15 मेडल
Asian Games Record: रविवार को एशियन गेम्स में भारत का दबदबा देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार के दिन 15 मडेल जीते. यह एशियन गेम्स में एक दिन में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
![Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया इतिहास, एशियाई खेलों में पहली बार एक दिन में जीते 15 मेडल India has won most medals today in a day in their Asia Games history latest sports news Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया इतिहास, एशियाई खेलों में पहली बार एक दिन में जीते 15 मेडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/ff17fc9035dd72d793b41af2d051b80f1696171828190428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India In Asian Games: एशियन गेम्स में रविवार को भारत की झोली में 15 मेडल जीते. इस तरह भारतीयों खिलाड़ियों ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, एशियन गेम्स इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार 15 मेडल जीते हैं. इससे पहले एशियन गेम्स 2010 में भारत ने 14वें दिन 11 मेडल जीते थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है.
भारत ने एशियन गेम्स 2010 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
इस तरह भारत ने एशियन गेम्स में एक दिन में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने एशियन गेम्स 2014 के आठवें दिन 10 मेडल जीते थे. जबकि जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने 9वें दिन 10 मेडल जीते थे. लेकिन आज भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने एशियन गेम्स 2023 के आठवें दिन 15 मेडल पर कब्जा किया. वहीं, एशियन गेम्स 2023 में भारत अब तक 13 गोल्ड मेडल जीत चुका है. जबकि भारतीय खिलाड़ी 19 सिल्वर मेडल पर कब्जा चुके हैं. साथ ही अब तक भारत के खिलाड़ी 19 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह अब तक भारत के जोली में 51 मेडल जीत कर चौथे स्थान पर है.
Historic:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 1, 2023
India has won most medals today in a day in their Asia Games history - 15 🇮🇳 pic.twitter.com/92Jr4ynhPn🚨 BRONZE MEDAL ALERT 🥉 🚨
— The Khel India (@TheKhelIndia) October 1, 2023
49th Medal for India in Heptathlon 🇮🇳
Brilliant Nandini Agasara 👏👏👏#AsianGames2022 #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/UsAEV3bScI
वहीं, मेडल टैली की बात करें तो मेजबान चीन पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक चीन ने कुल 242 मेडल अपने नाम किए हैं. चीन अब तक 131 गोल्ड मेडल के अलावा 72 सिल्वर मेडल और 39 ब्रॉन्ज जीत चुका है. इसके बाद दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया काबिज है.
ये भी पढ़ें-
Asian Games 2023: तजिंदरपाल सिंह ने गोला फेंक में जीता गोल्ड, भारत की झोली में आया 45वां मेडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)