India vs Japan Asian Champions Trophy 2021: जापान ने सेमीफाइनल में भारत को 5-3 से हराया
भारतीय हॉकी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2021 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
India vs Japan Semifinal Asian Champions Trophy 2021: हॉकी एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2021 के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना पड़ा. जापान की हॉकी टीम ने भारत को 5-3 से हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारत इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अब फाइनल में जापान का मुकाबला कोरिया से होगा. भारतीय हॉकी टीम 2018 में हुई चैंम्पियंस ट्रॉफी में चैंपियन बना था. हालांकि इस बार सफलता हासिल नहीं हुई.
जापान के साथ हुए मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. जापान के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेला और दो गोल कर दिए. भारत ने पहले ही क्वार्टर में छह पेनाल्टी कॉर्नर दे दिए थे. इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में एक गोल किया. वहीं जापान ने तीसरे क्वार्टर तक चार गोल कर लिए और आखिरी क्वार्टर में एक और गोल करके भारत 3-5 से हरा दिया.
बता दें कि जापान को शोता यमादा ने पहले ही मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर बढ़त दिलाई जबकि रेइकी फुजिशिमा (दूसरे मिनट), योशिकी किरिशिता (14वें मिनट), कोसेई कवाबे (35वें मिनट) और रयोमा ओका (41वें मिनट) ने भी गोल दागे।
भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (17वें मिनट), उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह (43वें मिनट) और हार्दिक सिंह (58वें मिनट) ने गोल किए। भारत और जापान की टीम इससे पहले 18 बार आमने-सामने थीं जिसमें से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा.
जापान खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जबकि बुधवार को कांस्य पदक के प्ले ऑफ में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दक्षिण कोरिया ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 6-5 से हराया।