#HWL2017: भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से रौंदा, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भले ही भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वहीं दूसरी ओर हॉकी ने देश के लोगों को खुश होने का मौका दिया है. कल ली-वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर लंदन में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से धो डाला.
हॉकी में भारत की ये अब तक की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत को भारतीय जवानों के नाम कर दिया. भारत की इस जीत पर फिल्म से लेकर खेल जगत की हस्तियों ने हॉकी इंडिया को बधाई दी है.
जानें किसने क्या कहा?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट कर भारत की जीत पर खुशी जताई
पहलवान बबीता फोगाट ने क्रिकेट में भारत की हार पर निराशा जताई तो वहीं हॉकी में भारत की जीत पर खुशी जताई.Loving watching hockey for a change! Go team india ???????? #HockeyWorldLeague2017
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) June 18, 2017
If you are disappointed by #India in cricket then watch #HockeyWorldLeague2017#Hockey#INDvPAKpic.twitter.com/ZC0m7bt3Ce — Babita Phogat (@BabitaPhogat) June 18, 2017पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये अच्छी खबर है.Congratulations, @TheHockeyIndia team & @srikidambi for the victories today in #HockeyWorldLeague2017 and #IndonesiaOPEN2017 respectively
— sachin tendulkar (@sachin_rt) June 18, 2017
Good news for India in Hockey- congratulations Team India on the fantastic victory! #HockeyWorldLeague2017 https://t.co/L2uuBx9dsl — Office of RG (@OfficeOfRG) June 18, 2017
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि राष्ट्रीय खेल ने राष्ट्र को गर्व महसूस कराया है. बधाई.
Making the nation proud in the national game! Congratulations #TeamIndia! #HockeyWorldLeague2017 @TheHockeyIndia pic.twitter.com/3U8607bIOd
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 18, 2017
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर हॉकी टीम को बधाई दी.
Congrats @TheHockeyIndia on a comprehensive 7-1 victory over Pakistan. Well deserved and a great result for Indian hockey #WorldHockeyLeague — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2017मैच में हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह ने दो-दो गोल किए, जबकि परदीप मोर ने एक गोल किया. पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल उमर भुट्टा ने किया. हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘’भारतीय हाकी खिलाड़ियों ने हमेशा सेना के प्रति सम्मान जताया है. उन्हें देश के सैनिकों पर गर्व है और वे उनके बलिदान तथा समर्पण से प्रेरित रहते है.’’
वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार तीसरी जीत है. अब भारत का सामना 20 जून को नीदरलैंड्स से होगा. प्रतियोगिता के ये सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं.