नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भले ही भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन वहीं दूसरी ओर हॉकी ने देश के लोगों को खुश होने का मौका दिया है. कल ली-वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर लंदन में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से धो डाला.
हॉकी में भारत की ये अब तक की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत को भारतीय जवानों के नाम कर दिया. भारत की इस जीत पर फिल्म से लेकर खेल जगत की हस्तियों ने हॉकी इंडिया को बधाई दी है.
जानें किसने क्या कहा?
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट कर भारत की जीत पर खुशी जताई
पहलवान बबीता फोगाट ने क्रिकेट में भारत की हार पर निराशा जताई तो वहीं हॉकी में भारत की जीत पर खुशी जताई.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये अच्छी खबर है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि राष्ट्रीय खेल ने राष्ट्र को गर्व महसूस कराया है. बधाई.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर हॉकी टीम को बधाई दी.
मैच में हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह ने दो-दो गोल किए, जबकि परदीप मोर ने एक गोल किया. पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल उमर भुट्टा ने किया.
हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘’भारतीय हाकी खिलाड़ियों ने हमेशा सेना के प्रति सम्मान जताया है. उन्हें देश के सैनिकों पर गर्व है और वे उनके बलिदान तथा समर्पण से प्रेरित रहते है.’’
वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफ़ाइनल टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार तीसरी जीत है. अब भारत का सामना 20 जून को नीदरलैंड्स से होगा. प्रतियोगिता के ये सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं.