लुसाने: भारत समेत तीन देशों ने अगले पुरूष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरूवार को यह जानकारी दी. भारत तीन बार इस विश्व कप का मेजबान रह चुका है. उसने 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच विश्व कप की मेजबानी की इच्छा जताई है.
बेल्जियम और मलेशिया ने भी अपनी दावेदारी रखी है. वे एक से 17 जुलाई 2022 के बीच मेजबानी करना चाहते हैं. वहीं, एफआईएच ने बताया कि पांच देशों ने महिला हाकी विश्व कप की मेजबानी का दावा किया है.
यशस्वी जायसवाल 17 साल का वो क्रिकेटर जिसने कभी गोलगप्पे बेचे, आज सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाई
जर्मनी, स्पेन और नीदरलैंड एक से 17 जुलाई 2022 तक मेजबानी करना चाहते हैं जबकि मलेशिया ओर न्यूजीलैंड 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच मेजबानी को इच्छुक हैं. एफआईएच का एक कार्यसमूह छह नवंबर को होने वाली बैठक में सभी की दावेदारी पर गौर करके कार्यकारी बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेगा. इस पर अंतिम फैसला इसी साल आठ नवंबर को होना है.
यह भी पढ़ें-
एम एस धोनी के भविष्य पर चयनकर्ताओं से 24 अक्टूबर को बात करेंगे सौरभ गांगुली
पाकिस्तान के साथ कब टीम इंडिया खेलेगी सीरीज, सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब