India Iran Kabaddi Match Controversy: एशियन गेम्स में भारतीय मेंस कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारतीय कबड्डी टीम ने फाइनल में ईरान को 33-29 से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि ईरान टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. लेकिन भारत-ईरान कबड्डी मैच विवादों से घिरा रहा. दरअसल, इस खिताबी मुकाबले में पहले भारतीय खिलाड़ियों ने धरना दिया. इसके बाद ईरान के खिलाड़ियों ने फैसले के खिलाफ धरना दिया. हालांकि, भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही.
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिया धरना...
दरअसल, एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कबड्डी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रेफरी के फैसले के खिलाफ धरना दिया. पहली बार भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगा कि रेफरी का फैसला सही नहीं है, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी धरने पर बैठ गए. इसके बाद ईरान के खिलाड़ी रेफरी के फैसले से संतुष्ट नहीं थे. भारतीय खिलाड़ियों के बाद ईरान के खिलाड़ी धरने पर बैठ गए.
ऐसा रहा भारत-ईरान कबड्डी मैच का हाल...
बहरहाल, भारत-ईरान कबड्डी मैच की बात करें तो खेल बेहद रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. एक वक्त दोनों टीमों का स्कोर 28-28 था, लेकिन आखिरी वक्त में भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया. वहीं, इसके बाद लॉबी से जुड़े नियम को लेकर विवाद हुआ, फिर मैच को निलंबित कर दिया गया. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद ईरान को सिल्वर मेडल मिला.
ये भी पढ़ें-