IND vs SA 1st ODI: Team India को भारी पड़ गईं ये तीन गलतियां, दक्षिण अफ्रीका की जीत के ये रहे बड़े कारण
India vs South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के तीन बड़े कारण रहे.
![IND vs SA 1st ODI: Team India को भारी पड़ गईं ये तीन गलतियां, दक्षिण अफ्रीका की जीत के ये रहे बड़े कारण India lost by 31 runs South Africa won reasons Paarl 1st ODI Shardul Thakur KL Rahul IND vs SA 1st ODI: Team India को भारी पड़ गईं ये तीन गलतियां, दक्षिण अफ्रीका की जीत के ये रहे बड़े कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/3e4c49ca1b5b9f0ef0fd07f2cfe571bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Africa won by 31 runs India Paarl 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 297 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी. भारत के लिए शिखर धवन ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया की हार के तीन मुख्य कारण रहे.
पार्ल वनडे में भारत की हार के तीन बड़े कारण रहे. टेस्ट मैचों की तरह यहां भी भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर फेल साबित हुआ. विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. वे महज 16 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. वे भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर 2 रन बनाकर आउट हुए. वेंकटेश अपनी ही गलती की वजह से विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत न मिलना हार का दूसरा बड़ा कारण रहा. ओपनर केएल राहुल महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. अगर राहुल ने धवन के साथ अच्छी पार्टनरशिप की होती तो संभवत: टीम इंडिया यह मैच जीत जाती.
भारतीय टीम की हार का तीसरा कारण बड़े बल्लेबाजों का अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाना रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने इस मैच में दो शतक जड़े. जबकि भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर धवन ने बनाया. धवन 79 रन बनाकर आउट हुए. जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में कोहली या धवन को शतकीय पारी खेलने की जरूरत थी.
दक्षिण अफ्रीका के Allan Donald ने भारत के Jasprit Bumrah को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. इस दौरान कप्तान बावूमा ने शतकीय पारी खेली. जबकि वैन डेर डुसेन ने 96 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 129 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 265 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)