IND vs CAN Hockey Match: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज (3 अगस्त) भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) का मुकाबला कनाडा (Canada) से होगा. सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने के लिहाज से यह मैच भारत के लिए बहुत अहम है.
पूल-बी में भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, वेल्स, कनाडा और घाना है. यहां टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल की टिकट मिलेगी. फिलहाल इंग्लैंड की टीम दो जीत और एक ड्रॉ के बाद पूल में टॉप पर काबिज है. वहीं भारतीय टीम एक जीत और एक ड्रॉ के बाद दूसरे नंबर पर है.
भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत घाना पर 11-0 की धमाकेदार जीत के साथ की थी. अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत ने एक समय इंग्लैंड पर 3-0 की लीड बना ली थी, हालांकि इस मैच में इंग्लैंड ने वापसी की और मुकाबला 4-4 से बराबरी पर खत्म हुआ. अब भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ मैच जीतकर पिछले मैच की निराशा दूर करना चाहेगी.
कनाडा की टीम पूल-बी में चौथे पायदान पर है. कनाडा ने अब तक एक मैच ड्रॉ खेला है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत का पलड़ा कनाडा पर साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. इन दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला साल 2019 में सुल्तान अजलान शाह कप में हुआ था. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 7-3 से जीता था.
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत और कनाडा पुरुष हॉकी टीम का यह अहम मुकाबला आज (3 अगस्त) शाम 6.30 बजे शुरू होगा. इस मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें..