पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने जब टीम इंडिया में एंट्री मारी थी तो दोनों ने टीम के फील्डिंग स्तर को बदलकर रख दिया था. कई बेहतरीन साझेदारी, साल 2003 का नेटवेस्ट सीरीज फाइनल और कई शानदार कैच के लिए आज भी भारतीय फैंस इस जोड़ी को याद करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा कि, टीम इंडिया ने फील्डिंग में पिछले कुछ सालो में काफी सुधार किया है लेकिन टीम में अभी भी एक कंप्लीट पैकेज मिसिंग है.
कैफ ने कहा, एक बेहतरीन बल्लेबाज एक कंप्लीट पैकेज होता है. वो कट, हुक, पुल, बाउंसर और छक्का मार सकता है. ऐसा ही कुछ फील्डर के साथ भी होता है. फील्डर को एक पूरा पैकेज बनना पड़ता है. जिससे वो तेज दौड़ सके, विकेट पर सीधे गेंद फेंक सके, गेंद को सही दिशा दे सके. ये सारी चीजें एक फील्डिर को कंप्लीट पैकेज बनाती है.
''मैंने और युवराज ने फील्डिंग के जरिए ही अपना नाम बनाया. आप कई बेहतरीन फील्डर्स फिलहाल टीम इंडिया में देख सकते हैं. उन्होंने अपने आप को साबित भी किया है लेकिन एक कंप्लीट पैकेज की आज भी कमी है. एक खिलाड़ी जो स्लिप, शॉर्ट लेग और बेहतरीन फील्डिंग कर सके.
गेंदबाजों और रवींद्र जडेजा को लेकर कैफ ने कहा कि सभी में काफी सुधार देखा गया है. एक तरफ जहां जडेजा की उम्र बढ़ रही है तो वहीं वो फील्डर भी शानदार होते जा रहे हैं. वहीं विराट कोहली भी बेहतरीन फील्डर हैं.
कैफ से जब पूछा गया कि उनके और युवराज के अलावा कौन कंप्लीट फील्डर है तो उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स. वो एक गोली की तरह फील्डिंग करते हैं. उनके लिए कुछ भी मुमकिन है. मैंने उनके साथ बैंगलोर में खेला है.