Neeraj Chopra Coach Klaus Bartonietz: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा कई टूर्नामेंट्स में मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि टोक्यो 2020 में गोल्ड जीता था. नीरज को सुपर स्टार बनाने में उनके कोच डॉक्टर क्लॉस बार्टोनिएट्ज की काफी अहम भूमिका रही है. बार्टोनिएट्ज जर्मनी के हैं और वे बायोमैकेनिक्स एक्सपर्ट हैं. लेकिन अब वे नीरज से अलग हो रहे हैं. इसको लेकर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. उन्होंने बार्टोनिएट्ज के पद छोड़ने का कारण भी बताया है.
दरअसल क्लॉस बार्टोनिएट्ज 2019 से नीरज चोपड़ा के साथ हैं. वे हर बड़े इवेंट में नीरज के साथ खड़े रहे. लेकिन अब उम्र की वजह से वे इस पद को छोड़ने वाले हैं. बार्टोनिएट्ज करीब 75 साल के हो गए हैं. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक एएफआई ने इस पर कहा, ''वे 75 साल के हो गए हैं और अब परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. इसके साथ ही ज्यादा यात्रा भी नहीं कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि नीरज उनका साथ छोड़ना चाहते हैं, बल्कि बार्टोनिएट्ज ही अब साथ रहने की स्थिति में नहीं है.''
बार्टोनिएट्ज की कोचिंग में नीरज ने किया दमदार प्रदर्शन -
क्लॉस बार्टोनिएट्ज 2019 से नीरज के साथ थे. नीरज ने क्लॉस बार्टोनिएट्ज के साथ रहकर टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं पेरिस में सिल्वर जीता. इसके साथ ही वे वर्ल्ड चैंपियन भी बने. नीरज ने बार्टोनिएट्ज की कोचिंग में डायमंड लीग चैंपियनशिप में भी दम दिखाया. उन्होंने एशिनय गेम्स में गोल्ड मेडल जीता.
शानदार रहा है नीरज का करियर -
नीरज का करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने अंडर-20 चैंपियनशिप में भी कमाल दिखाया था. नीरज ने 2016 में वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में 86.48 मीटर थ्रो किया था. यह जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था. नीरज ने इस दौरान गोल्ड जीता था और वे इसके बाद रुके नहीं. नीरज ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता
यह भी पढ़ें : Women's T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जानें कब और कहां फ्री में देख सकेंगे मैच