लॉकडाउन में टेबल टेनिस स्टार साथियान ने निकाला प्रैक्टिस का अनोखा तरीका, रोबोट के साथ कर रहे हैं ट्रेनिंग
साथियान भारत के नंबर वन टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. साथियान ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 1.25 लाख रुपये दान भी दिए हैं.
Coronavirus: लॉकडाउन के चलते इस वक्त दुनियाभर में खिलाड़ी घर में ही रहने को मजबूर हैं. इस वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका नहीं मिल पा रहा है. लेकिन भारत के टेबल टेनिस स्टार जी साथियान ने प्रैक्टिस का नया तरीका खोज निकाला है. जी साथीयान ने बोर्ड पर प्रैक्टिस जारी रखने के लिए रोबोट को अपना पार्टनर बनाया है.
जी साथियान जिस रोबोट के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं वह बटरफ्लाई एमिकस प्राइम है. इस रोबोट को टेबल खिलाड़ियों को ट्रेन करने के लिए ही बनाया गया है. जी साथियान हर दिन करीब 2 घंटे तक इस रोबोट के साथ प्रैक्टिस करते हैं.
बता दें कि जी साथियान इस वक्त दुनिया के टॉप 30 टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शुमार हैं. साथियान भारत के नंबर वन टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. चेन्नई में रहने वाले साथियान ने हाल में जर्मन क्लब ज्वाइन किया है. उन्होंने बताया है कि जिस रोबोट के साथ प्रैक्टिस की जा रही है वह एक मिनट में 120 बॉल डिलीवर कर सकता है.
ओलंपिक खेलों के एक साल के लिए टलने की वजह से जी साथियान को प्रैक्टिस करने के लिए ज्यादा वक्त मिल गया है. इतना ही नहीं वो ओलंपिक की रेस में बने रहने के लिए रोबोट के साथ प्रैक्टिस करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे.
मदद के लिए भी आगे आए साथियन
टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 1.25 लाख रुपये दान दिया है. साथियान ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये और प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 25000 रुपये का दान दिया है.
Coronavirus: सनराइजर्स हैदराबाद की सराहनीय पहल, 10 करोड़ रुपये दान दिए