Lakshya Sen Wins Final: लक्ष्य सेन ने जीता पुरुष एकल में इंडिया ओपन का खिताब, कामय किया रिकॉर्ड
Lakshya Sen India Open: भारत के लक्ष्य सेन शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को पुरुष एकल फाइनल में जीत हासिल कर योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन का खिताब अपने नाम कर लिया.
India Open Lakshya Sen Win Men's Singles Crown: भारत के लक्ष्य सेन शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को पुरुष एकल फाइनल में जीत हासिल कर योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाइनल में सिंगापुर के मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को सीधे गेम में हराया और जीत हासिल की. लक्ष्य महज 20 साल की उम्र में ही इस टूर्नामेंट के विजेता बन गए हैं. यह 20 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का सुपर 500 स्तर के प्रतियोगिता का पहला खिताब है.
पिछले महीने स्पेन में विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सेन ने 54 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त शटलर को 24-22, 21-17 को हराया. इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ी के बीच चार मुकाबलों में लक्ष्य ने दो मैच जीते थे. हालांकि पिछले साल डच ओपन के फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त लोह ने बाजी मारी थी. डच ओपन के फाइनल से सीख लेते हुए इस बार लक्ष्य ने ज्यादा गलती नहीं की और शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया.
BWF India Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार बनी इंडिया ओपन चैम्पियन
बता दें कि लक्ष्य सेन के साथ-साथ सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. इस जोड़ी ने भी इंडिया ओपन में डबल्स का खिताब अपने नाम किया. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया के तीन बार के विश्व चैंपियन मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी को हराया है. दिलचस्प बात यह है कि यह इंडिया ओपन जीतने वाली देश की पहली पुरुष युगल जोड़ी बन गई.