हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच हैदराबाद में खेला जाना है. मैच की शुरुआत शाम सात बजे से हो गई है. सीरीज के पहले मैच में जीत से भारतीय टीम शुरुआत करना चाहेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इस साल अगस्त में ही वेस्ट इंडीज दौरे पर तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप किया था. इस वजह से भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आज जोश के साथ उतरेंगे.


बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के एक मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज की टीम में विराट कोहली की वापसी हो गई है और टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मोर्चे पर स्थिरता मिली है.


वहीं, इस समय कैरेबियाई टीम का हालिया टी-20 रिकॉर्ड सही नहीं रहा है और टीम को पिछले छह टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज को हाल ही में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली विंडीज टीम अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाती नजर आ रही थी, ऐसे में भारत के विश्व स्तरीय टॉप गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों को टिकने का साहस दिखाना होगा.


भारतीय टीम के लिए इस सीरीज का खासा महत्व है. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप होना है. ऐसे में भारतीय टीम का पूरा ध्यान अपने क्रिकेट पर इस सीरीज के दौरान रहेगा.


भारतीय टीम


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, यजुवेन्द्र चहल


वेस्ट इंडीज टीम


लेंडल सिमंस, इविन लुईस, ब्रेंडन किंग, शिमरोन हेटमेयर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स, खैरी पीयरे