नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 के अपने आठवें मैच में कल बांग्लादेश को हराकर भारत ने सातवीं बार सेमीफाइनल में एंट्री की है. हालांकि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा ये अभी तय नहीं है. पिछले 6 सेमीफाइनल मुकाबलों में से भारत ने 3 जीते हैं तो 3 ही हारे हैं. जबकि दो बार उसने वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है. भारत ने पहला वर्ल्ड कप साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी और दूसरी बार साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. साल 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत सेमीफाइनल में केन्या को हराकर फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.


जानें पिछले 6 सेमीफाइल के नतीजों का लेखा जोखा


1983 वर्ल्ड कप- 60 ओवरों के इस वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज के 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 213 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 54.4 ओवरों में 4 विकेट पर 217 रन बनाकर फाइनल में एंट्री मारी. फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया.


1987 वर्ल्ड कप- 50 ओवरों के इस वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज के 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ, लेकिन इस बार भारत को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 254 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 45.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी.


1996 वर्ल्ड कप- इस वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज के 5 और नॉक आउट के 1 मैच सहित 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 251 रन बनाए. जवाब में भारत 34.1 ओवरों में 8 विकेट पर 120 रन बना सकी. बता दें कि भारत के लगातार विकेट गिरने से गुस्साए दर्शकों ने 34.1 ओवर के बाद हंगामा कर दिया था. जिसके बाद मैच को रोकना पड़ा. बाद में श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया.


2003 वर्ल्ड कप- इस वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज के 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर और सुपर सिक्स के तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला केन्या से हुआ. टॉस जीकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 270 रन बनाए. जवाब में केन्या की टीम 46.2 ओवरों में 179 रन ही बना सकी. भारत ने ये मैच 91 रनों से जीतकर फाइनल में एंट्री ली, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी.


2011 वर्ल्ड कप- इस वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज के 6 मैचों में से 4 मैच और नॉक आउट स्टेज और कवार्टर फाइनल सहित दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 231 रन ही बना पाई. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.


2015 वर्ल्ड कप- इस वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप स्टेज के सभी 6 मैच और नॉक आउट स्टेज के मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए. जवाब में पूरी भारतीय टीम 46.5 ओवरों में 233 रन ही बना सकी और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.


यह भी पढ़ें-


World Cup: 4 शतकों के साथ 544 रन बनाकर टॉप पर पहुंचे ‘हिटमैन’ रोहित, तोड़ सकते हैं संगाकारा का रिकॉर्ड


वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड- न्यूजीलैंड मैच पर 3 टीमों की किस्मत दांव पर


Ind Vs Ban: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानिए- जीत के इन 4 हीरो के कमाल