नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया को कोई भी मात नहीं दे पाया है. मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि नियम सभी के लिए होते हैं और जो फैसला हमारे पक्ष में आया है हम उससे खुश हैं. लेकिन अगर यहां रिजर्व दिन होता और मैच होता तो और मजा आता.


टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारतीय फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स हरमनप्रीत एंड कंपनी को बधाई दे रहे हैं. इसमें वीरेंद्र सहवाग, कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन और मिताली राज ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले के लिए बधाई दी.


सहवाग ने अपने ट्विटर पर कहा कि, '' सेमीफाइनल होता तो और मजा आता लेकिन इंद्र देव के आगे कौन जीत सकता है. मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है. ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने का ये इनाम है. महिला क्रिकेट टीम को ढेर सारी बधाई.''


वहीं कप्तान कोहली ने कहा कि, '' भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए ढेर सारी बधाई. हमें आप पर गर्व है. फाइनल के लिए ढेर सारा लक.''