भारत को मिला साल 2021 वर्ल्ड कप के होस्टिंग राइट्स, महिला वर्ल्ड कप साल 2022 तक हुआ रद्द
अगले साल होने वाला महिला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च 2022 तक स्थगित. आईसीसी ने इस बात की आज पुष्टि की है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को ये पुष्टि की जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर ये कहा गया कि कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस साल के वर्ल्ड कप के आयोजन के अधिकार भारत को दे दिए गए हैं तो वहीं साल 2022 में अब ऑस्ट्रेलिया इसका आय़ोजन करेगा. वहीं महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप को साल 2022 तक रद्द कर दिया गया है.
ICC के कार्यवाहक अध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने कहा: “पिछले कुछ महीनों में जैसा कि हमने विचार किया है कि हम वैश्विक घटनाओं का मंचन कैसे करते हैं, हमारी नंबर एक प्राथमिकता आईसीसी कार्यक्रमों में शामिल सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना रही है.ICC के कार्यवाहक अध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने कहा: “पिछले कुछ महीनों में जैसा कि हमने विचार किया है कि हम वैश्विक घटनाओं का मंचन कैसे करते हैं, हमारी नंबर एक प्राथमिकता आईसीसी कार्यक्रमों में शामिल सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना रही है.
India: 2021 ???????? Australia: 2022 ????????
CONFIRMED: The next edition of the ICC Men's T20 World Cup will be held in India, while Australia will stage the tournament in 2022! pic.twitter.com/lcFzo4HK7N — T20 World Cup (@T20WorldCup) August 7, 2020
“बोर्ड ने आज जो निर्णय लिए हैं वे खेल, हमारे भागीदारों और महत्वपूर्ण रूप से हमारे प्रशंसकों के सर्वोत्तम हित में हैं. मैं BCCI, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूज़ीलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूज़ीलैंड सरकारों को ICC आयोजनों में सुरक्षित वापसी के लिए उनके निरंतर समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. "
आईसीसी पुरूष के टी 20 विश्व कप 2021 का प्रारूप 2020 तक बना रहेगा और इस आयोजन के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमें अब 2021 में भारत में भाग लेंगी. आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2022 के लिए एक नई योग्यता प्रक्रिया चलाई जाएगी.