भारत के Jaishankar ने ऑस्ट्रेलिया के Michael Pengue को हराकर WBC Australasia Pro Boxing का खिताब जीता
भारत के सबरी जयशंकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का आस्ट्रेलियाई खिताब जीत लिया है.
![भारत के Jaishankar ने ऑस्ट्रेलिया के Michael Pengue को हराकर WBC Australasia Pro Boxing का खिताब जीता India's Jaishankar beat Australia Pengyu to win WBC Australasia Pro-Boxing title भारत के Jaishankar ने ऑस्ट्रेलिया के Michael Pengue को हराकर WBC Australasia Pro Boxing का खिताब जीता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/cd89dd22bba838d7c920fcf9dfb2aaa2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sabari Jaishankar Won WBC Australasia Pro-boxing Title: भारत के सबरी जयशंकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का आस्ट्रेलियाई खिताब जीत लिया है. भारतीय मुक्केबाजी के लिए ऐतिहासिक क्षण में सबरी ने शनिवार रात अपने 10 राउंड के मुकाबले के 8वें दौर में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन को नॉकआउट कर खिताब अपने नाम किया.
हर राउंड में छोड़ा पीछे
माइकल, जिसे पुनिशर के नाम से भी जाना जाता है, वह लगातार दो जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे थे. तमिलनाडु की एक समर्थक मुक्केबाज सबरी ने दिसंबर 2021 में हैदराबाद में आकाशदीप सिंह के खिलाफ 8 अंक की जीत के माध्यम से डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता था. मुकाबले में सबरी ने पहली घंटी बजने के बाद आत्मविश्वास जगाया और हर राउंड में माइकल को पछाड़ दिया.
इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल ने अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा कि स्टॉपेज के समय, सबरी वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल और ऑस्ट्रेलियन बॉक्सिंग कमीशन द्वारा सौंपे गए तीन जजों में से दो के स्कोरकार्ड पर आगे थे. सबरी में मुकाबले से पहले आत्मविश्वास कम था. उन्होंने स्टेडियम में लगभग सभी को स्थानीय मुक्केबाज के लिए उत्साहित देखा. जैसे-जैसे दौर आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे सबरी ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया.
सबरी के कोच और मैनेजर कमल मुजतबा ने कहा, "उन्होंने अपनी योजना का पालन करते हुए पेंग्यू को पहले दौर में हरा दिया. उनके अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया."
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें :
IPL 2022 Final मैच में रिपीट हुआ 2011 का ऐतिहासिक पल, 7 नंबर की जर्सी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)