Asian Games 2023: एशियन गेम्स में अब तक कैसा रहा भारत का सफर, किनसे है इस बार पदक जीतने की उम्मीद
Asian Games: चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस बार भारत की तरफ से इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए 655 एथलीट्स गए हैं.
India's Journey So Far In The Asian Games: चीन के हांगझाऊ शहर में 23 सितंबर से 19वें एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरुआत होगी, जो 8 अक्तूबर तक चलेगा. इस बार एशियन गेम्स में भारत ने अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें विभिन्न खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले कुल 655 एथलीट्स शामिल हैं. इसी कारण सभी को अधिक पदक जीतने की भी उम्मीद है.
साल 1951 में शुरू हुए एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक भारत ने सभी में हिस्सा लिया है. पहले एशियाई खेलों में भारत ने कुल 51 पदक जीते थे, इनमें 15 गोल्ड और 16 सिल्वर के अलावा 20 कांस्य पदक भी शामिल थे. भारत अब तक एशियन गेम्स के इतिहास में कुल 672 मेडल अपने नाम कर चुका हैं. इसमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 कांस्य पदक शामिल हैं.
एशियाई खेलों के इतिहास में पदक जीतने के मामले में भारत अब तक पांचवां सबसे सफल देश रहा है. इस बार सभी को भारतीय दल से इतिहास रचे जाने की उम्मीद है. अब तक ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत का सबसे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें कुल 254 पदक जीते गए हैं.
40 खेलों में 481 स्पोर्ट्स इवेंट का होगा आयोजन
इस बार एशियन गेम्स में 40 खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके अलग-अलग इवेंट की कुल 481 प्रतियोगिता होंगी. इस बार 45 देशों के 10,000 से अधिक एथलीट्स हिस्सा लेंगे. वहीं पहली बार भारत की तरफ से एशियन गेम्स के दल में 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो ओलंपिक में भी पदक जीतने में कामयाब हुए हैं.
इस बार 100 से अधिक पदक जीतने की उम्मीद
एशियन गेम्स में पिछली बार भारत ने कुल 70 मेडल जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 कांस्य पदक शामिल थे. भारत ने साल 2018 के एशियन गेम्स की पदक तालिका में 8वें स्थान पर रहते हुए खत्म किया था. इस बार भारतीय दल में पिछली बार के मुकाबले 100 एथलीट्स अधिक गए हैं. ऐसे में सभी को पदकों का आंकड़ा 100 के पार होने की उम्मीद है.
भारत को इस बार जिनसे पदक जीतने की उम्मीद है उसमें नीरज चोपड़ा, निखत जरीन, सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, मीराबाई चानू, एचएस प्रणॉय, रिले टीम, रूद्रांक्ष पाटिल, मुरली श्रीशंर, भारतीय हॉकी टीम, भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम, वॉलीबॉल टीम, पुरुष रोइंग टीम और टेबल टेनिस टीम प्रमुख तौर पर शामिल है.
यह भी पढ़ें...