(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SAFF U20 Championship: 2 रेड कार्ड, लेकिन नहीं मानी हार, भारत ने महज 9 खिलाड़ियों से भूटान को पीटा
INDIA vs BHUTAN: भूटान के किनले गेल्त्शेन और भारत के परमवीर सिंह और वनलालपेका गुइटे आपस में उलझ गए. जिसके बाद रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.
IND vs BHU, SAFF U20 Championship 2024: भारत ने सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैम्पियनशिप का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने भूटान को 1-0 से हराया. इस मैच का इकलौता गोल मोनिरुल मोल्ला ने किया. दरअसल, भारत को 69वें मिनट के बाद नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. भारत के 2 खिलाड़ियों को रेड कार्ड के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. लेकिन भारत ने भूटान पर अपना दबदबा बनाए रखा. भारत के लिए मोनिरुल मोल्ला के 37वें मिनट में हेडर से गोल दागा. इस गोल के बाद भूटानी खिलाड़ी दबाव में आ गए. वहीं, भारत के खिलाड़ियों ने पहले गोल के बाद दबाव को अंत तक बनाए रखा.
इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद रेफरी ने तीन खिलाड़ियों को रेड कार्ड दे दिया. जिसमें भारत के 2 और भूटान के 1 खिलाड़ी शामिल थे. इस तरह भूटान के पास एक अतिरिक्त खिलाड़ी था और उसने इसका फायदा उठाने की भी कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेंस ने मंसूबों पर पानी फेर दिया. वहीं, इस जीत के बाद भारतीय टीम को 3 प्वॉइंट्स मिले. दरअसल, इस मैच की शुरूआत से ही भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. भारत के खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए, लेकिन भूटान के गोलकीपर लोचो नीमा ने अच्छा बचाव किया.
भारत के लिए पहला गोल 37वें मिनट में आया. जब मोनिरुल मोल्ला ने केल्विन सिंह की कॉर्नर किक पर हेडर से खूबसूरत गोल किया. वहीं, इस मैच के दौरान भूटान के किनले गेल्त्शेन तथा भारत के परमवीर सिंह और वनलालपेका गुइटे आपस में उलझ गए. जिसके बाद रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. भारत 69वें मिनट के बाद महज 9 खिलाड़ियों के साथ खेलता रहा, लेकिन भूटानी खिलाड़ी फायदा नहीं उठा सके. इस तरह भारतीय टीम ने जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार अंदाज में आगाज किया.
ये भी पढ़ें-