CWG Latest Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज आखिरी दिन है. आज के दिन भी भारतीय खिलाडियों के निशाने पर कई मेडल होंगे, लेकिन इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टैली में न्यूजीलैंड को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप पर बना हुआ है. वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड जबकि तीसरे नंबर पर कनाडा है. भारत और न्यूजीलैंड क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर है.
भारत चौथे और न्यूजीलैंड पांचवे नंबर पर
खबर लिखे जाने तक भारत के पास 20 गोल्ड मेडल, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज समेत कुल 57 मेडल है. इस तरह भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है. वहीं, न्यूजीलैंड के पास 19 गोल्ड के अलावा 12 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज समेत कुल 48 मेडल है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टैली में न्यूजीलैंड भारत के बाद पांचवे नंबर पर है. इसके अलावा मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा, भारत के अलावा न्यूजीलैंड टॉप-5 में शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 66 गोल्ड, 57 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 176 मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं, मेजबान इंग्लैंड की बात करें तो वह मेडल टैली में दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड अब तक 55 गोल्ड, 59 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. इस तरह इंग्लैंड के नाम अब तक 167 मेडल हैं. इस फेहरिस्त में कनाडा तीसरे नंबर पर है. कनाडा 26 गोल्ड, 32 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इस तरह कनाडा अब तक 92 मेडल अपने नाम कर चुका है.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अजहरुद्दीन ने लताड़ा, कहा- 'बकवास बैटिंग, नहीं है कॉमन सेंस'