PV Sindhu & Lakshya Sen: इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज 14 जनवरी से नई दिल्ली में हो रहा है. वहीं, भारत के अब तक के सबसे बड़े दल की अगुवाई लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु करेंगी. इस टूर्नामेंट में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, एन से यंग और दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी शि यूकी जैसे सुपरस्टार अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुकाबले इंदिरा गांधी स्टेडियम और के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाएंगे. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत के कुल 21 खिलाड़ी होंगे.


'विश्व मंच पर भारतीय बैडमिंटन के विकास और उत्थान...'


वहीं, भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने एक विज्ञप्ति जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सुपर 750 प्रतियोगिता में इतने सारे भारतीय खिलाड़ियों का भाग लेना बताता है कि वर्ल्ड लेवल पर भारत के बैडमिंटन ने कितना विकास किया है. यह विश्व मंच पर भारतीय बैडमिंटन के विकास और उत्थान का एक उल्लेखनीय संकेत है. उन्होंने आगे कहा कि यह तो बस शुरुआत है - 2025 एक ऐसा साल होगा, जिसमें बड़े नामों के साथ-साथ और भी नाम शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारत ने 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार यह तादाद 21 हो गई है.


विश्व मंच पर भारतीय बैडमिंटन के विकास और उत्थान पर निगाहें


इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रहे थे. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने मेंस डबल्स के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इसके अलावा एचएस प्रणय इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 के मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचे थे. चाइना मास्टर्स 2024 के सेमीफाइनलिस्ट चिराग और सात्विक मेंस डबल्स में भारत की अगुवाई करेंगे. दरअसल पेरिस ओलंपिक के बाद चोट के कारण सात्विक बहुत ज्यादा मैदान पर नहीं दिखे हैं. लिहाजा, इस खिलाड़ी के लिए फॉर्म हासिल करना बड़ी चुनौती होगी.


ये भी पढ़ें-


CT 2025: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा इंग्लैंड? ECB ने दिया जवाब