नई दिल्ली: साल के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा. जिम्बॉब्वे के खिलाफ चार दिवसीय बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक चोटिल हो गए. बल्लेबाजी के दौरान डिकॉक हैमस्ट्रिंग स्टेन से काफी परेशान हुए और बाद में विकेट कीपिंग के लिए नहीं आए. दूसरे दिन के खेल शुरु होने से पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि वो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

हालाकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है. लेकिन खबरों की मानें तो डिकॉक अगले 10 दिनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं जिसका मतलब है कि उनका भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल हो गया है. चोट गहरी हुई तो संभव है कि वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो जाएं.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरु हो रही है और उसे ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट मे डेल स्टेन को बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रखा तो वहीं बीमार चल रहे कप्तान फाफ डूप्लेसिस को लेकर भी किसी तरह का खतरा नहीं उठाया.

फिर दोहरी भूमिका में लौटे डीविलियर्स

साउथ अफ्रीका टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स तकरीबन दो साल बाद टीम में वापस आए. डीविलियर्स खेल से आराम चाहते थे लेकिन एक तरफ जहां उन्हें पहले कप्तानी दी गई वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उन्होंने विकेटकीपर की भूमिका निभाई. डीविलियर्स ने सालों पहले  विकेटकीपिंग छोड़ दी थी लेकिन उन्हें ये भूमिका एक बार फिर निभानी पड़ी. आलम ये था कि उनके पास विकेटकीपिंग के लिए जरूरी सामान भी नहीं था उन्होंने डिकॉक के सामानों के साथ विकेटकीपिंग की.

डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने तेज खेल दिखाते हुए 9 विकेट पर 309 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और जवाब में जिम्बॉब्वे के 30 रन पर चार विकेट भी ले लिए.