मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला 14 जनवरी मंगलवार को खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस वक्त अच्छे फॉर्म में है. इससे पहले खेली गई भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम की थी. अब टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया को भी वनडे सीरीज में मात देने पर होगी. जिसका पहला मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि अंतिम और तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सीरीज में नियमित उप-कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था. वहीं एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में भी कंगारू टीम मजबूत दिख रही है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज काफी कड़ी और कांटे की होने की उम्मीद है. एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर और पैट कमिंस लगातार आईपीएल खेलते रहे हैं और ये भारतीय परिस्थितियों को अच्छे से समझते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है. वहीं केएल राहुल और शिखर धवन अच्छी फॉर्म में है. तो चलिए जानते हैं आप मुकाबले का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच कब है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच 14 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा India vs Australia 1st ODI मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
India vs Australia 1st ODI मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच का प्रसारण करेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी वेबसाइट पर लाइव अपडेट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Ind vs Aus: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन और केएल राहुल को लेकर दिया ये बड़ा बयान