मुंबई: आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए सीनियर नेशनल कमिटी की बैठक आज सुबह 11 बजे वानखड़े स्टेडियम में होगी. जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए भारतीय टीम का चयन होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे.


यह भी पढें: दुर्भाग्य से हमारे पास टेस्ट बचाने के लिये कोई कोहली नहीं है: मुशफिकर


मौजूदा भारतीय टीम को चुने जाने की उम्मीद


बांग्लादेश को 208 रनों से हराने वाली मौजूदा भारतीय टीम को ही टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए चुने जाने की संभावना है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए चार सदस्यीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बरकरार रखा जा सकता है.


यह भी पढें: भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने कोहली


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला


शुरूआत में टीम में चुने गए लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया है और उन्हें भी टीम में बनाये रखने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेल जाएगा. जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरू (चार से आठ मार्च) रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में होंगे. सुबह 10 बजे ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ और हेड कोच मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


यह भी पढें: सचिन तेंदुलकर पर फिल्म 26 मई को होगी रिलीज