IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: जानें कब और कहां देखें, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं आप मुकाबले का लाइव स्ट्रीम कैसे देख सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 जनवरी शुक्रवार को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. शुक्रवार को राजकोट में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला वनडे मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. एक तरफ विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं एरोन फिंच की अगुवाई वाली कंगारू टीम दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
पहले वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली विफल रहे और भारती टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने नाबाद शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पहले वनडे में सिर पर चोट लगने के कारण ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं आप मुकाबले का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कब है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच 17 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा India vs Australia 2nd ODI मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
India vs Australia 2nd ODI मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा.
कौन से टीवी चैनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे एकदिवसीय मैच का प्रसारण करेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप मुकाबले की लाइव अपडेट्स एबीपी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी, किसी भी कैटेगरी में नहीं दी गई जगह