India vs Australia 2nd T20: एमएस धोनी को उनकी शानदार विकेटकीपिंग और कप्तानी के लिये जाना जाता है. हालांकि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. कई ऐसे युवा क्रिकेटर्स हैं जो उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. धोनी दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपर में से एक माने जाते हैं. इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया.
दरअसल, भारत की पारी के 9 वें ओवर के दौरान एक मजेदार घटना हुई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उस वक्त क्रीज पर मौजूद थे. तभी लेग स्पिनर मिचेल मिशेल स्वेप्सन की एक गेंद पर वो शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे और चूक गये. इस दौरान स्टंप के पीछे खड़े मैथ्यू वेड ने चालाकी से बल्लेबाज का पैर उठाने का इंतजार किया और फिर तेजी से उन्हें आउट करने की नाकाम कोशिश की. मामला थर्ड अंपायर के गया और रिप्ले में यह देखा गया कि शिखर धवन ने बेल्स गिरने से पहले ही अपना पैर नीचे लेकर आ गये थे. उन्हें नॉटआउट करार दिया गया.
इसके बाद मैथ्यू वेड को स्टंप-माइक में यह कहते हुए सुना गया कि मैं धोनी नहीं हूं. धोनी की तरह तेज भी नहीं. यह सुनने के बाद धवन के चेहरे पर मुस्कान थी. यह बात स्टंप्स में लगे माइक ने कैच हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि वेड इस मैच में फिंच के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे थे. दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
दूसरे टी-20 मैच में वेड ने 25 गेंदों में अर्धशतक बनाया और 32 गेंदों पर 58 रन बनाकर रन आउट हो गये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई.