IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी. इस टेस्ट में भारतीय टीम नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना मैदान पर उतेरगी.
![IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट India vs Australia 2nd Test match live streaming: When and where to watch IND vs AUS Boxing Day Test IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26003321/rahane.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs IND, 2nd Test Live Streaming: चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से मात झेलनी पड़ी. अब शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजर सीरीज में वापसी करने पर रहेंगी. भारत मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारतीय टीम नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना मैदान पर उतेरगी. ऐसे में टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में रहेगी.
टिम पेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पिछले मैच से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आए हैं. जबकि मोहम्मद शमी कलाई के फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा टेस्ट किस समय शुरू होगा? ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस 4:30 बजे होगा. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां से देख सकते हैं? ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा टेस्ट कब शुरू होगा? ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर शनिवार से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) कहां खेला जाएगा? ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा कौन सा टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच प्रसारित करेगा? ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा भारतीय प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमन विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)