बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण मैदान के बाहर जाना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने एरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगाई जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया.
धवन दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर रहे थे. ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें अंतिम वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें:
पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी, वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 100 गेंदों में जड़े 150 रन
एम एस धोनी अगले साल भी IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ही खेलेंगे- एन श्रीनिवासन