INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ासाफ करने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2017 05:55 PM (IST)
NEXT
PREV
बेंगलुरू: भारतीय टीम कल जब यहां चौथे वनडे मुकाबले में मुश्किलों में घिरी आस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी तो उसकी आक्रामकता में कोई कमी नहीं आयेगी. भारत की निगाहें अब एक और सीरीज में वाइटवाश के करीब पहुंचने पर लगी हैं.
कप्तान विराट कोहली की टीम इस समय समय जैसे दौर से गुजर रही है और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल के ट्रेनिंग सत्र में खिलाड़ियों को जज्बे को संकेत माना जाये तो उनकी विजयी लय जारी रखने की उम्मीद है.
भारत ने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली जिससे अब मेहमान टीम पर सीरीज में वाइटवाश होने का खतरा मंडरा रहा है.
कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या के आल राउंडर के तौर पर बढ़ते स्तर से टीम को नया आयाम मिला है.
पंड्या ने पहले वनडे में 83 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद इंदौर में पिछले मैच में 78 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 294 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी भूमिका बेहतर ढंग से अदा की, दोनों ने अर्धशतक जड़कर पहले विकेट के लिये 131 रन की भागीदारी निभायी.
अगर जरूरत पड़ी तो भारत के लिये केदार जाधव और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी भी बल्ले से शानदार खेल दिखा सकते हैं, हालांकि कल के मैच में इनमें से किसी एक को स्थानीय खिलाड़ी लोकेश राहुल के लिये जगह बनानी होगी.
बल्लेबाजी हमेशा ही भारतीय टीम की मजबूती रही है, लेकिन टीम गेंद से भी प्रभावित करना जारी रखेगी. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को परेशान कर रहे हैं और डेथ ओवरों में उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी मुश्किल में डाला.
वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की युवा कलाई स्पिन जोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिससे भारत को कहीं भी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की कमी नहीं महसूस हुई.
यादव ने कोलकाता में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चकमा देकर हैट्रिक बनायी और वह इस उपलब्धि से कपिल देव और चेतन शर्मा की सूची में शामिल हो गये. इस भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप की सबसे अच्छी चीज यह है कि प्रत्येक बल्लेबाज मुश्किल में टीम के लिये योगदान करने में कामयाब रहा है. सीरीज के शुरूआती मैच में जब शीर्ष क्रम विफल हो गया था तो मध्य और निचले क्रम ने टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि तीसरे वनडे में दोनों ही क्रम सफल रहे.
पंड्या अपने आल राउंड प्रदर्शन से सुर्खियों में बने हुए हैं और वह फिर से प्रतिद्वंद्वियों के लिये खतरा होंगे.
एशेज से पहले आस्ट्रेलियाई टीम निश्चित रूप से भारत के खिलाफ इन अंतिम दो मुकाबलों में लय हासिल करना चाहेगी. हालांकि यह इस समय काफी मुश्किल लगता है लेकिन फिर भी वे जानते हैं कि एशेज से पहले फार्म में वापसी करना काफी जरूरी है.
आस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं से बाहर लगातार 11 वनडे में हार मिली है जिसमें दो मुकाबले बारिश की भेंट भी चढ़ गये और इसमें आठ में उसे दक्षिण अफ्रीका और भारत से हार मिली है.
उन्होंने पिछले 14 में से पांच टेस्ट में जीत दर्ज की जिसमें से तीन जीत पाकिस्तान पर 3-0 की क्लीन स्वीप से मिली.
हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम को रोकने के लिये रणनीति ढूंढने में जूझ रही है और उनके लिये सबसे बड़ी चिंता बिग हिटर ग्लेन मैक्सवेल की असफलता है.
आस्ट्रेलिया उम्मीद करेगी कि कप्तान स्टीफन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बचे हुए मैचों में आक्रामकता जारी रखें.
मैच के दिन बारिश आने की संभावना है लेकिन खेल प्रेमी उम्मीद करेंगे कि बारिश दूर ही रहे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल.
आस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एशटन एगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, जेम्स फॉकनर और एडम जम्पा.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
बेंगलुरू: भारतीय टीम कल जब यहां चौथे वनडे मुकाबले में मुश्किलों में घिरी आस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी तो उसकी आक्रामकता में कोई कमी नहीं आयेगी. भारत की निगाहें अब एक और सीरीज में वाइटवाश के करीब पहुंचने पर लगी हैं.
कप्तान विराट कोहली की टीम इस समय समय जैसे दौर से गुजर रही है और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कल के ट्रेनिंग सत्र में खिलाड़ियों को जज्बे को संकेत माना जाये तो उनकी विजयी लय जारी रखने की उम्मीद है.
भारत ने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली जिससे अब मेहमान टीम पर सीरीज में वाइटवाश होने का खतरा मंडरा रहा है.
कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या के आल राउंडर के तौर पर बढ़ते स्तर से टीम को नया आयाम मिला है.
पंड्या ने पहले वनडे में 83 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद इंदौर में पिछले मैच में 78 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 294 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी भूमिका बेहतर ढंग से अदा की, दोनों ने अर्धशतक जड़कर पहले विकेट के लिये 131 रन की भागीदारी निभायी.
अगर जरूरत पड़ी तो भारत के लिये केदार जाधव और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी भी बल्ले से शानदार खेल दिखा सकते हैं, हालांकि कल के मैच में इनमें से किसी एक को स्थानीय खिलाड़ी लोकेश राहुल के लिये जगह बनानी होगी.
बल्लेबाजी हमेशा ही भारतीय टीम की मजबूती रही है, लेकिन टीम गेंद से भी प्रभावित करना जारी रखेगी. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को परेशान कर रहे हैं और डेथ ओवरों में उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी मुश्किल में डाला.
वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की युवा कलाई स्पिन जोड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिससे भारत को कहीं भी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की कमी नहीं महसूस हुई.
यादव ने कोलकाता में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चकमा देकर हैट्रिक बनायी और वह इस उपलब्धि से कपिल देव और चेतन शर्मा की सूची में शामिल हो गये. इस भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप की सबसे अच्छी चीज यह है कि प्रत्येक बल्लेबाज मुश्किल में टीम के लिये योगदान करने में कामयाब रहा है. सीरीज के शुरूआती मैच में जब शीर्ष क्रम विफल हो गया था तो मध्य और निचले क्रम ने टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि तीसरे वनडे में दोनों ही क्रम सफल रहे.
पंड्या अपने आल राउंड प्रदर्शन से सुर्खियों में बने हुए हैं और वह फिर से प्रतिद्वंद्वियों के लिये खतरा होंगे.
एशेज से पहले आस्ट्रेलियाई टीम निश्चित रूप से भारत के खिलाफ इन अंतिम दो मुकाबलों में लय हासिल करना चाहेगी. हालांकि यह इस समय काफी मुश्किल लगता है लेकिन फिर भी वे जानते हैं कि एशेज से पहले फार्म में वापसी करना काफी जरूरी है.
आस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं से बाहर लगातार 11 वनडे में हार मिली है जिसमें दो मुकाबले बारिश की भेंट भी चढ़ गये और इसमें आठ में उसे दक्षिण अफ्रीका और भारत से हार मिली है.
उन्होंने पिछले 14 में से पांच टेस्ट में जीत दर्ज की जिसमें से तीन जीत पाकिस्तान पर 3-0 की क्लीन स्वीप से मिली.
हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम को रोकने के लिये रणनीति ढूंढने में जूझ रही है और उनके लिये सबसे बड़ी चिंता बिग हिटर ग्लेन मैक्सवेल की असफलता है.
आस्ट्रेलिया उम्मीद करेगी कि कप्तान स्टीफन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बचे हुए मैचों में आक्रामकता जारी रखें.
मैच के दिन बारिश आने की संभावना है लेकिन खेल प्रेमी उम्मीद करेंगे कि बारिश दूर ही रहे.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल.
आस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एशटन एगर, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, आरोन फिंच, पीटर हैंड्सकोंब, जेम्स फॉकनर और एडम जम्पा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -