सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया A के बीच डे नाइट डे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस के मद्देनज़र इस मैच को काफी अहम माना जा सकता है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ उन्हीं खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है जिनका पहले टेस्ट में खेलना लगभग तय है.


कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल प्रैक्टिस मैच से बाहर रह सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले 12 दिनों में 6 मुकाबले खेले हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी प्रैक्टिस मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर भी स्थिति साफ नहीं है. रवींद्र जडेजा एक और ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं, लेकिन वह कनकशन के कारण बाहर हैं.


भारत के दो प्रमुख गेंदबाजों का न खेलना आस्ट्रेलिया के टेस्ट खिलाड़ियों को उनके खिलाफ खेलने के अभ्यास का मौका नहीं देगा. आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी इस समय ए टीम का हिस्सा हैं.


इसलिए अहम है प्रैक्टिस मैच


जोए बर्न्‍स और कैमरून ग्रीन दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो ए टीम में हैं और टेस्ट सीरीज में भी खेलेंगे. बर्न्‍स के साथ सलामी बल्लेबाज कौन होगा इस पर अभी भी संशय है. युवा विल पुकोवस्की डेविड वार्नर का स्थान लेने वाले थे लेकिन वह कनकशन के कारण निगरानी में हैं. पहले अभ्यास मैच में उन्हें कार्तिक त्यागी की गेंद उनके सिर पर लग गई थी.


पुकोवस्की की गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को पारी की शुरुआत करने भेजा जा सकता है. वह हालांकि टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है कि डेविड वार्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा जाए.


भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है क्योंकि पिछले अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी विफल रही थी. भारत किस विकेटकीपर को इस मैच में आजमाता है यह भी काफी अहम होगा. रिद्धिमान साहा ने पहले वार्मअप मैच में विकेटकीपिंग की थी और इसलिए दूसरे मैच में ऋषभ पंत को देखा जा सकता है.


संभावित Playing XI


ऑस्ट्रेलिया ए: जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, एलेक्स केरी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन मैकडरमोट, कैमरून ग्रीन, निक मैडिन्सन/मोइसिस ​​हेनरिक्स, विल सदरलैंड, सीन एबट, हैरी वेवे, मार्क स्टीकेटी और मिशेल स्वेपसन.


भारत टीम: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी.


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच आज खेला जाएगा डे-नाइट अभ्यास मैच, सुबह 9 बजे से होगा लाइव प्रसारण