IND vs AUS: रोहित के शतक और कोहली की दमदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 7 विकेट से मात, सीरीज़ पर किया कब्ज़ा
LIVE
Background
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट मिला है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम और एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई फाइनल मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा.