नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 71 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टीम ने 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली है. इससे पहले विराट की सेना ने एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट पर अपना कब्जा किया था. लेकिन आज ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती है. आखिरी टेस्ट मैच का फाइनल सेशन बारिश के कारण धुल गया जिससे अंपायर्स ने इस मैच को ड्रॉ करार दे दिया.
जीत के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि, ' मेरे लिए ये काफी गर्व की बात है कि मैं इस टीम का हिस्सा हूं. हमने जो भी बनाया है या टीम के लिए किया है वो सब आप देख सकते हैं. चाहे जब मैं टीम में शामिल हुआ ये कप्तान बना. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि हम चार साल बाद यहां जीते हैं. सिर्फ एक शब्द बोलना चाहूंगा. मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं. हमारे लड़कों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है.'
बता दें कि भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे कई खिलाड़ियों का हाथ है लेकिन एक खिलाड़ी जिसे राहुल द्रविड़ के बाद दूसरी दीवार कही जा रही है वो हैं टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पानी पिला दिया. जी हां पुजारा के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला है.
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 300 पर सिमट गई थी तो वहीं भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया और आगे खेलने को कहा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी जमीन पर 30 साल बाद फॉलोऑन करना पड़ा. फॉलोऑन के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए थे लेकिन खराब मौसम के कारण अंपायर्स ने इस मैच को ड्रॉ करार दे दिया.
भारतीय टीम कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में जल्द समेटने में कामयाब रही. भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा और ने दो-दो अपने नाम किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया.
इससे पहले मैच की पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193), ऋषभ पंत (नाबाद 159), रवींद्र जडेजा (81) और मंयक अग्रवाल (77) की लाजवाब पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 622 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में किसी टेस्ट मैच में यह भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी बढ़त है. कुल मिलाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के मुताबिक दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है. इससे पहले भारत ने 1988 में ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट मैच में 400 रनों की बढ़त ली थी. भारत ने इसके बाद आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया. आस्ट्रेलिया 31 साल बाद अपने घर में किसी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल रही है. पिछली बार 1988 में आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने इसी मैदान पर फॉलोऑन दिया था.
इसके अलावा, 1986 के बाद पहली बार भारत ने आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया है. इससे पहले, 1986 में सिडनी में नववर्ष के मौके पर खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया था. आस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन मिलने के बाद चौथे दिन दूसरे सत्र की समाप्ति तक कोई विकेट गंवाए बगैर छह रन बनाए थे लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल को आगे नहीं बढ़ने दिया. सोमवार को बारिश के कारण पांचवें दिन का मैच रद्द कर दिया गया. ऐसे में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है.
भारत पहली एशियाई टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. इसके अलावा, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत पांचवीं टीम है, जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है.